सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

भूली : भूली डी ब्लाक मे सोमवार को सद्भावना एनजीओ के द्वारा नंदिनी सिलाई प्रक्षिक्षण केंद का शुभारम्भ हुआ. केंद्र की संचालिका सुषमा देवी और सुधा सिंह ने बताया की इस केंद्र महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रक्षिक्षण दिया जाएगा साथ ही श्रम विभाग से संपर्क कर उन्हें मशीन दिलाने का आग्रह किया जाएगा.

सिलाई केंद्र का उद्घाटन वार्ड 15 की पार्षद मौषमी कुमारी ने किया और उन्होंने महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण की सामग्री भी प्रदान किया. मौके पर एनजीओ के सचिव रंजित कुमार बिल्लू, अनिल कुमार, सुनीता देवी, उमा देवी, गुडिया देवी, बालिका देवी, रिंकी कुमारी, अनामिका कुमारी, आराधना कुमारी आदि मौजूद थी

Web Title : SEWING TRAINING CENTER INAUGURATED