सीएनटी एसपीटी एक्ट में संसोधन के खिलाफ सीएम का पुतला दहन

धनबाद : केन्द्रीय समिति के निर्देशानुसार झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला समिति ने सीएनटी एसपीटी एक्ट  संशोधन विधेयक को वापस लेने को लेकर रंधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया.

जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने मुख्यमंत्री पर अदिचासियो के अस्तित्व को ख़त्म करने आरोप लगाया. उन्होंने कहा की सरकार सीएनटी एक्ट  में संशोधन कर  आदिवासियों एवं मूलवासीयों को भूमीहीन कर उनकी जमीन पूंजीपतियों को सौंपना चाहती है. जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा.

उन्होंने कहा की झारखण्ड का विकास यंहा की परम्परा, संस्कृति, एवं उनकी जमीन को संरक्षित कर ही किया जा सकता है उसे छिनकर नहीं.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से पवन महतो, युद्देश्वर सिंह, कल्याण भट्टाचार्य, अपुर्व सरकार, लक्ष्मी मुर्मू, अमित महतो, गौरव सिंह, हेमन्त सोरेन, हराधन रजवार, जग्गु महतो, मदन महतो, हराधन महतो, मृणाल किशोर, संजय कुमार, नारायण महतो, प्रदीप झा, अजय किष्कु,  आशु महतो, ज्ञानचंद महतो, कृष्ण राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.  

Web Title : CNT SPT ACT AMENDED AGAINST EFFIGY OF CM