छापामारी में जंगल से 4 टन कोयला जब्त

धनबाद : ईसीएल मुगमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी और मुगमा स्टेशन के बीच स्थित जंगल से गुरुवार को सीआईएसएफ ने छापेमारी कर 4 टन अवैध कोयला जब्त किया.सीआईएसएफ की छापामारी देखते ही कोयला चोर अंधेरे जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.छापामारी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर विकास श्योराण कर रहे थे.

इस कार्रवाई से चोरों में हड़कंप मचा हुआ है.जब्त कोयले को सीआईएसएफ ने ईसीएल के कोल डिपो में जमा करवा दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विकास श्योराण ने कहा कि सीआईडब्लू के राहुल कुमार ने सूचना दी कि श्यामपुर बी मुगमा स्टेशन के बीच स्थित सुनसान जंगल में कोयला चोर अवैध कोयले को इकट्ठा कर आसपास के भट्ठे में खपाने की साजिश कर रहे हैं.

गुरुवार को छापेमारी की तो मुगमा स्टेशन के समीप सुनसान स्थल से चार टन कोयला जब्त हुआ. इस दौरान सीआईएसएफ उक्त स्थल पर अवैध उत्खनन स्थलों को खोजने के लिए सर्च अभियान भी चला रही है.

Web Title : 4 TONES COAL SEIZED IN CISF RAID