श्रमिक संगठनों की देशव्यापि हड़ताल का कोयलांचल में व्यापक असर

धनबाद : केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ विभिन्नर ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का कोयलांचल में व्या पक असर दिखा. हड़ताल के कारण बीसीसीएल में कोयले का उत्पादन प्रभावित हुआ. वहीं बैंक बंद होने से करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन पर भारी प्रभाव पड़ा.

बंद में भारतीय जिवन बीमा, आयकर विभाग, बिहार-झारखण्ड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन भी शामिल हुआ.

महंगाई पर रोक, श्रम कानून में संशोधन पर रोक, श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपए करना, न्यूनतम 3 हजार मासिक पेंशन की गारंटी, रेल, बीमा तथा रक्षा में एफ.डी.आई. पर रोक, सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेशीकरण पर रोक सहित अपनी 12 सूत्री मांग के समर्थन में तथा केन्द्र सरकार की मजदूर तथा जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों द्वारा आहुत बंद का व्यापक असर देखने को मिला.

बंद के मद्देनजर झारखण्ड प्रेदश बैंक एम्प्लोयस एसोसिएशन ने अपनी 12 सूत्री मांग के समर्थन में कतरास रोड स्थित सिंडिकेट बैंक में युनियन के महासचिव प्रभात चौधरी के नेतृत्व में सभा की.बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल ने
अध्यक्ष एल.एन. गुप्ता के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला.

जुलूस रणधीर वर्मा चौक पर पहुँचकर एक सभा में तब्दिल हो गया.एल.एन. गुप्ता ने बताया कि बीमा क्षेत्र के प्रमुख श्रम संगठन अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर देश भर के एल.आई.सी. तथा जी.आई.सी. के कार्यालयों में हड़ताल रही.

सभी कार्यालयों के बाहर सरकार विरोधी प्रदर्शन और नारेबाजी हुई. बिहार-झारखण्ड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन के सैंकड़ों प्रतिनिधि रणधीर वर्मा चौक पर एकजुट हुए.वहां से एक विशाल जुलूस निकालकर शहर के विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण किया.पुनः जुलूस रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचकर एक सभा में तब्दिल हो गया.

जुलूस का नेतृत्व महामंत्री असीम हलधर ने किया.उनके साथ सचिव संदीप आईच, सुनील शुक्ला, समीर बोस, शुभम बनर्जी, सुधीर कुमार सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे. वहीं झारखण्ड के कई जिलों में श्रमिक संगठनों से सड़क जाम किया और जगह-जगह प्रदर्शन किए.गोड्डा में देशव्यापी बंद का खासा असर दिखा.

करीब 30 बंद समर्थकों ने गिरफ्तारी दी.यहां श्रमिक संगठनों ने ईसीएल परियोजना को पूरी तरह ठप कर दिया.गिरिडीह में भी सुबह से ही बंद का असर दिखा.करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई है.दुमका में भी बंद के कारण आवागमन पर व्याअपक असर पड़ा.मैथन में बीसीसीएल सीवी एरिया बारह के दहीबाडी और बसंतीमाता कोलियरी में फर्स्ट व जनरल शिफ्ट के कर्मी हड़ताल में शामिल हुए.

झरिया में हड़ताली कर्मियों ने सुबह 5 बजे से बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी.लोदना एरिया में जीनागोरा में काम शुरू है जबकि नॉर्थ, साउथ तिसरा, लोदना, बरारी में काम बंद है.देव प्रभा ऑउटसोर्सिँग में
कोयले का उत्पादन चालू है.

पूर्वी झरिया, भौंरा में कोयले का उत्पादन पूरी तरह से ठप है, यहाँ आपात सेवा जैसे पानी बिजली की सप्लाई भी ठप है.आइबीपी एरिया के भालगोरा, बोरागढ, शिमलाबहाल में बंद का असर दिखा.बस्ताकोला एरिया में भी व्यापक असर
देखा गया.

इधर, बोकारो में संयुक्त ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का अंशिक असर दिखा.बोकारो स्‍टील लिमिटेड के गेट पर सुबह में यूनियन नेता गेट पर जमे रहे.सुबह दस बजे के बाद पूरी स्थिति सामान्य रही.प्लांट में उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है.

 

Web Title : DHARNA OF BANK UNIONS