राजगंज में भी धूम-धाम से मना 67वां गणतंत्र दिवस

राजगंज : पूरे देश ने मंगलवार को 67वां गणतंत्र दिवस मनाया. राजगंज में भी धूम-धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों ने इस दिन को धूम धाम से मनाया.

राजगंज के राजगंज डिग्री कॉलेज में कॉलेज के सचिव सह दैनिक आवाज़ के सीएमडी एस के सिन्हा जी ने झंडोतोलन किया. वही राजगंज थाना में थानेदार प्रदीप कुमार महतो ने झंडोतोलन किया, इसके अलावे क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित मुखियाओ ने भी झंडोतोलन किया. सभी संस्थानों में झंडोतोलन के बाद मिठाईयां बाटी गई.



सुबह के 8 बजे राजगंज के धावचिता स्थित बनस्थली विद्यापीठ में सचिव हरी प्रसाद महतो, 8:30 बजे राजगंज इंटर कॉलेज के प्रचार्य डॉ आर पी मिश्रा, 8:45 बजे आर वी वी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य, 9:00 बजे आदर्श मध्य विद्यालय के प्रध्यानाध्यापक महावीर विश्वकर्मा, 9:30 बजे राजगंज पंचायत सचिवालय में मुखिया रवीन्द्र चन्द्र दे व राजगंज टेक्सी स्टैंड में जिला परिषद सदस्य कमली देवी, राजगंज पैक्स के अध्यक्ष सुबोध चौरसिया,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंधक शिशिर कुमार, 9:45 बजे राजगंज डिग्री कॉलेज के सचिव श्री एस के सिन्हा जी, 10: 00 बजे राजगंज थाना में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो, तथा 10:30 बजे बड्स गार्डन स्कूल व सत मैथ्यू हाई स्कूल में दोनों के निदेशक क्रमश प्रमोद चौरसिया व रविन्द्र चन्द्र दे ने झंडोतोलन किया.



इसके अलावा बनस्थली विद्यापीठ, राजगंज डिग्री कॉलेज, बड्स गार्डन स्कूल व सत मैथ्यू हाई स्कूल के बच्चो ने प्रभात फेरी निकली व अपने अपने स्कूलों रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया.  
    

Web Title : 67TH REPUBLIC DAY CELEBRATED WITH FANFARE AT RAJGANJ