70.46 प्रतिशत धनबाद के छात्रों को मैट्रिक में सफलता

धनबाद : झारखंडएकेडमिक काउंसिल ने सोमवार को 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

मैट्रिक परीक्षा 2015 में जिले भर से कुल 36, 581 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें 25,777 को सफलता मिली है.

वहीं 10,804 परीक्षार्थी असफल हुए हैं. 10वीं परीक्षा में जिले का 70.46 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है.

धनबाद में दर्जनों छात्र-छात्राओं को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिला है.

देर शाम रिजल्ट जारी होने की वजह से छात्र-छात्राओं को रिजल्ट देखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

डीईओ डीडी राय ने सभी सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी है.

  • मनेशगोप रॉय एकेडमी, गोविंदपुर 460
  • दिव्या महतो एसएसएनएमएस हाईस्कूल, आजाद 451
  • सोनू कुमार वी हाई स्कूल, तिलैया 451
  • निरंजन सिंह रॉय एकेडमी, गोविंदपुर 450
  • मानक कुमार सिंह रॉय एकेडमी, गोविंदपुर 450
  • दीपांशु कुमारी एसएसएनएम हाईस्कूल, आजाद 448
  • पूजा कुमारी वी हाई स्कूल, तिलैया 446
  • चंदन कुमार मोदी खालसा हाईस्कूल, धनबाद 445
  • शंकर कुमार खासला हाईस्कूल, धनबाद 444
  • नीतीश कुमार रॉय एकेडमी, गोविंदपुर 443
  • अनिकेत कुमार जिला स्कूल, धनबाद 441
  • पवन कुमार तूरी रॉय एकेडमी, गोविंदपुर 441
  • शेख परवेज अख्तर रॉय एकेडमी, गोविंदपुर 441
  • रंजना कुमारी एसएसएनएमएस, आजाद 440
  • संजय टुडू वी हाई स्कूल, आजाद 440
  • काजल कुमार मंडल रॉय एकेडमी, गोविंदपुर 440

 

Web Title : 70.46 PERCENT STUDENTS QUALIFIED IN BOARD