आईएसएम के छात्रो ने बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा मदद

धनबाद : धनबाद आईआईटी आइएसएम के स्टूडेंट्स न केवल पढाई पर फोकस कर रहे है बल्कि उन्होंने सामाजिक कर्तव्यो से भी सरोकार रखा है.

जन सहभागिता के तहत जिस तरह से इन्होंने ट्रकों में भर भर कर बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिए जरुरत के सामानों को उन तक पहुचाने का बीड़ा उठाया है उससे उनकी सामाजिक दायित्व के प्रति संवेदनशीलता साफ झलकती है.

बिहार के शिवहर और सीतामढ़ी में आई बाढ़ की त्रासदी से वहाँ के लोगो को उबरने के लिए स्टूडेंट्स की यह टीम अपने पढाई के दौरान बचे समय को इस तरह के सामाजिक कार्यो की पूर्ति हेतु सदुपियोग मे लाया.

पिछले दो दिनों से लगातार बमुश्किल 2 से 3 घंटे की नींद पूरी कर यह टीम धनबाद के वासेपुर व अन्य इलाको में जाकर लोगो के सहयोग से बडी मात्रा में दवाईयां , कपडे व अन्य जरुरी चीजो का संग्रह किया.

एक टीम जो की पहले ही बिहार रवाना हो चुकी है वही आज एक और टीम बाढ़ पीड़ितों के जरुरत के सामानों के साथ रवाना हुई.

Web Title : ISM STUDENTS SENT RELIEF TO BIHAR FLOOD VICTIMS