आसनसोल से पटना जा रही शराब जब्त

धनबाद : बरवाअड्ढा थाना प्रभारी शंकर कुमार ने सोमवार रात बरवाअड्डा थाना क्षेत्र जी.टी. रोड सहरजोरी से गुप्त सूचना के आधार पर एक इंडिगो कार से 90 बोतल विदेशी शराब जब्त की. साथ ही कार संख्या डब्ल्यू.बी. 03एम 7216 को जब्त करते हुये दो लोगों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस के अनुसार बताया जाता है कि शराब आसनसोल से बिहार के पटना जिला स्थित दरियापुर फतुहां ले जाया जा रहा था. पुलिस ने शराब तथा कार को जब्त कर लिया है. साथ ही कार के चालक मोहम्मद अजीज व राजु यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Web Title : 90 BOTTLES OF LIQUOR SEIZED FROM INDIGO CAR