अखिल भारतीय ब्राम्हण विकाश परिषद् की बैठक संपन्न.कई मुद्दों पर हुई चर्चा

अखिल भारतीय ब्राम्हण विकाश परिषद् की बैठक संरक्षक श्री सत्यदेव पाठक के आवास पर संपन्न हुई.जिसकी अध्यक्षता परिषद् के अद्यक्ष सोमनाथ त्रिपाठी ने की.

बैठक में संगठन/परिषद् के विकाश हेतु चर्चा की गई.बैठक को संबोधित करते हुए परिषद् के अद्यक्ष ने परिषद् का विस्तार एवं अब तक हुए कार्यो की जानकारी देते हुए ब्राम्हणों के साथ हो रहे भेदभाव,कश्मीरी विस्थापित पंडितो के पुनर्वास एवं आरक्षण के मुद्दे पर विस्तृत रूप से चर्चा की.

साथ ही केंद्र में बक्सर(बिहार)के सांसद श्री अश्विनी कुमार चौबे को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर उन्हें परिषद् की और से बधाई भी दी.

वही इस बैठक में सत्यदेव पाठक,मनोज दुबे,मनोज पांडे,धीरेन्द्र ब्रम्हचारी,जीतेन्द्र पांडे,सुनील तिवारी,राजेश झा,के.के पांडे,बलराम दुबे आदि शामिल हुए.

Web Title : A MEETING OF ALL INDIA BRAMHAN VIKAS PARISHAD CONCLUDED. DISCUSSION ON SEVERAL ISSUES

Post Tags:

bramhan