नियमित होगी आनंद विहार ट्रेन

धनबाद : धनबाद से आनंद विहार (दिल्ली) के लिए शुरू की गई सुविधा स्पेशल ट्रेन नियमित की जा सकती है. यह बात डीआरएम एमके अखौरी ने शुक्रवार को अपने दफ्तर में मीडिया से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड को इस संबंध में पत्र लिखा गया है, ताकि धनबाद और आसपास के जिलों के लोगों का दिल्ली आना-जाना आसान हो सके.

उन्होंने यह भी बताया कि धनबाद से बेंगलुरु तक की ट्रेन चलाने के लिए के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इस पर जल्द हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने कहा कि फिलहाल सूरत और मुंबई के लिए ट्रेन शुरू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

यात्रियों की मांग को देखते हुए धनबाद-आनंद विहार सुविधा स्पेशल ट्रेन को 28 जून से बढ़ा कर 12 जुलाई तक चलाने का फैसला लिया गया है. स्पेशल ट्रेन धनबाद आनंद विहार से अप-डाउन चार-चार ट्रिप और चलेगी. धनबाद से 28 जून के बाद 2, 5, 9 12 जुलाई को धनबाद से और 3, 6, 10 13 जुलाई को आनंद विहार से चलेगी. धनबाद से हर मंगलवार शनिवार और आनंद विहार से बुधवार रविवार को चलेगी.

Web Title : AANAND VIHAR TRAIN TO BE REGULARISED