Delhi Assembly Election 2014 : 'आपकी' हुई दिल्ली

दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के चुनावी परिणाम ने भारत की राजनीति में एक नया अध्याय दर्ज कर दिया है.

जिस आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सभी राजनीतिक पार्टियों ने अनुभवहीन और मौकापरस्त बताया था आज उसने  और उसकी पार्टी ने ही सभी को धूल चटा दिया.

दिल्ली की विधानसभा की कुल 70 सीटों में से 67 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की.

भाजपा को मात्र 3 सीटें ही हासिल हुई  वहीं कांग्रेस शून्य पर आउट हो गई.  आप पार्टी की यह जीत भारत की राजनीति के लिए ऐतिहासिक है.  

 

एंटी कैंपेनिंग ले डूबी भाजपा को

लोकसभा चुनाव में भाजपा को देश की जनता ने जैसा जनादेश दिया था, उससे कहीं बढ़कर जनादेश दिल्ली की जनता ने आप को दिया.

इससे साफ पता चलता है की राजनीतिक पार्टियों के लिए जनता जनार्दन ही है.

वह जिसे चाहे अपने दिल में बैठा लेती है, या पसंद ना आने पर उसे कही का नहीं छोड़ती.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी को भाजपा अपना अमोघ अस्त्र मानते थे.

यह जोड़ी भारत में लोकसभा के बाद हुए एक के बाद एक विधानसभा चुनाव जीतते चली आ रही थी, और उन्होंने समझ लिया था उनका चुनावी रथ कोई नहीं रोक सकता है.

इसी अभिमान से विभूषित वह दिल्ली चुनाव में उतरी, उन्होंने अपने सभी दिग्गज प्रचार के लिए  मैदान में उतारे.  

जिस एंटी कैंपेनिंग ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित की दिल्ली में आप के खिलाफ एंटी कैंपेनिंग ने उसको ले डूबी. 

 

चुनावी परिणाम

चुनाव आयोग के अनुसार आम आदमी पार्टी को 54.3 फ़ीसदी, भाजपा को 32.2 फ़ीसदी और कांग्रेस को 9.7 फ़ीसदी वोट मिले हैं.

आम आदमी पार्टी - 67 पर जीत
भारतीय जनता पार्टी - 3 सीटों पर जीत
कांग्रेस - 0

 

´डर लग रहा है´

´आप´ नेता अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों की रैली में कहा कि ´´उन्हें जो ज़िम्मेदारी मिली है उससे काफ़ी डर भी लग रहा है.

मैं निवेदन करता हूं पूरी पार्टी से कि ज़रा सा भी अहंकार मत करना. कांग्रेस का हाल, बीजेपी का हाल अहंकार की वजह से हुआ.

अगर किया तो यही सबक़ जनता हमें पांच साल बाद दिखाएगी. सभी को सेवा करनी है.

Web Title : AAP PARTY HISTROICAL WIN IN DELHI ASSEMBLY ELECTION