अंतर्राजीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

धनबाद : बैंकमोड़ पुलिस ने गुरुवार को एक अन्तरराजीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर छापामारी कर गिरोह के दो सदस्यों को वासेपुर से गिरफ्तार किया साथ ही उनकी निश़ानदेही पर  पुलिस ने एक मारूती कार और एक टाटा सूमो भी बरामद किया है.

पुलिस चोरी किये गये एक और वाहन को बरामद करने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में बैंकमोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बोकारो सेक्टर 9 से चोरी गई टाटा सूमो वासेपुर के असिम और रिंकू नामक चोर के पास से बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक मारूति कार की बरामदगी के संबंध में छापामारी की जा रही है.

गिरफ्तार चोरो ने पूछताछ में पुलिस को बताया की कार को कबाड़ी पट्टी में बेचा गया है और चोरो की निशानदेही पर छापामारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि दोनों अन्तरराजीय वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं जिनके झारखंड, बंगाल एवं बिहार के अलावा अन्य प्रदेशों में भी सक्रिय सदस्य है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

Web Title : INTERSTATE VEHICLE THIEVES BUSTED TWO ARRESTED