लाखो के मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार

धनबाद : रांची नामकूम थाना क्षेत्र के बरगांवा स्थित एक कुरियर गोदाम से नौ लाख के मोबाइल की चोरी में पुलिस ने लगभग एक लाख रुपये का मोबाइल बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी मो. आफताब आलम के पास से चोरी के दस मोबाइल भी बरामद किया है.

फिलहाल पुलिस आफताब से इस गिरोह के बारे में और जानकारी प्राप्त कर रही है. बैंकमोड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 16 सितंबर को नामकूम थाना क्षेत्र के बरगावां स्थित ओम लॉजेस्टिक लिमिटेड नामक कुरियर गोदाम से विवो कंपनी के 90 मोबाइल चोरी हुए थे.

कंपनी के नेहार सिंह ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने चोरी गए मोबाइल का आइएमइआइ नंबर सर्विलांस पर डाल दिया था. इसमें तीन नंबर चालू होने की जानकारी मिली थी तीनों नंबर के टावर लोकेशन धनबाद व आसपास पाए गए.

रांची थाना के एसआइ राजेंद्र प्रसाद टुडू कुरियर कंपनी के नेहार सिंह और प्रवीण सिंह के साथ बैंकमोड़ पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. छानबीन के क्रम में पुलिस नया बाजार यतीमखाना रोड मो. अली के यहां पहुंची.

मो अली की पुत्री एक मोबाइल का इस्तेमाल कर रही थी. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसके भाई आफताब ने पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया उसने बताया कि उसने ये मोबाइल हजारीबाग में रास्ते पर गिरा मिला था. 

Web Title : LAKHS MOBILE WITH ARRESTED THE THIEF