गोल्फ ग्राउंड में इंस्पायर अवार्ड स्कीम का आयोजन

धनबाद : केन्द्र सरकार की विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के तत्वावधान में राज्य सरकार की शिक्षा विभाग के द्धारा दो दिवसीय इंसपायर आवार्ड स्कीम 2015 का आयोजन धनबाद के गोल्फ ग्राउण्ड में किया गया.

आयोजन का उद्घाटन धनबाद उपायुक्त कृपानंद झा ने फीता काटकर किया. जिले भर के सरकारी विद्ययालयो के कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के छात्र छात्राएं विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र से लिये गये विभिन्न विषयो पर आधारित माडल के साथ प्रतियोगिता में शामिल हुए.

हर वर्ष की भांति इस बार भी यहां विज्ञान प्रदर्शनी से जुड़ी सौ से ज्यादा स्टाल लगाये गये. प्रतिभागीयो ने वर्तमान समय में बढते प्रदुषण के खतरे को कम करने , कल कारखानो से निकलने वाला धुआं कचरा को उपयोगी बनाने बेकार प्लास्टिक के बोतलो का उपयोग , पवन चक्की आदि को माडल के रूप में उतारा. जिसकी प्रर्दशनी अगले दो दिनो तक लोगों को देखने को मिलेंगी.

इस सम्बन्ध में उपायुक्त ने बताया कि विज्ञान के क्षेत्र में बच्चो का कौशल विकास करना ,उनका रूझान विज्ञान की खिचंना उन्हे प्रोत्साहित करने के उद्धेश्य से प्रतिवर्ष इंसपायर आवार्ड स्कीम का आयोजन किया जाता है.

वंही आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 76 प्रतिभागीयो का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा और आने वाले दिनो में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगीता के लिए प्रतिभागियो का चयन किया जायेगा.

Web Title : INSPIRE AWARD SCHEME ORGANIZED GOLF GROUND