पुरी के जगद्गुरु शंकराचार्य 26 को आयेंगे धनबाद

धनबाद : गोबर्धनपीठ पुरी के पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द जी सरस्वती महाराज आगामी 26 नवम्बर को अपने दो दिवसीय दौरे पर धनबाद आयेंगे. इस आशय की जानकारी गुरूवार को यूनियन क्लब में मारवाड़ीयुथ ब्रिगेड की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आयोजन समिति के संयोजक संदीप अग्रवाल ने दी.

उन्होंने बताया कि स्वामी जी का धनबाद में दो दिनों का व्यस्त कार्यक्रम है. 26 को प्रात: पांच बजे धनबाद पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा.

11 से 1 बजे तक गोविंद भवन में समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, चिकित्सक एवं विचारको के साथ संगोष्ठी ओर शाम में प्रबंधन की पढाई करने वाले छात्रो के साथ  गुरूजी का प्रश्न काल होगा जिसमें जिज्ञासु छात्र सवाल कर उनसे वार्तालाप कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 27 नवम्बर को दिन के 1 वजे विशाल शोभा यात्रा गोविंद भवन से निकाली जायेगी, जो शहर का भ्रमण करते हुए वापस आयोजन स्थल गोबिंद भवन में समाप्त होगी.

शाम को चार बजे से प्रवचन का आयोजन होगा. आयोजन को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है.

मौके पर उपस्थित स्वामी निश्चलानन्द जी महाराज के प्रतिनिधि पीसी झा ने बताया कि महाराज जी विश्व के सबसे बड़े स्कालर हैं. उन्होंने विश्व को 126 पुस्तक दी है उसमे 10 पुस्तके वैदिक गणित पर आधारित है तो वंही दो पुस्तके भैल्यू आफ जीरो पर लिखी गई हैं.

पत्रकारो से बातचीत के दौरान मनोज अग्रवाल, नन्दलाल अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवा, कृष्णा अग्रवाल,सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Web Title : JAGADGURU SHANKARACHARYA 26 NOV COME TO DHANBAD