नीरज सिंह हत्या काण्ड में झरिया से दो की गिरफ्तारी

धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मे राज्य सरकार ने धनबाद पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की है . जिसके बाद शुक्रवार को धनबाद पुलिस रेस नजर आई.

पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी अविनाश पासवान और शशि पासवान की हुई जो झरिया के रहने वाले है.

पुलिस मुख्यालय ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस को आशा है की इस गिरफ़्तारी से इस काण्ड से जुड़े कई अहम् जानकारी उन्हें मिलेंगे.

फ़िलहाल पुलिस इस मामले से जुडी कोई बात मीडिया को बताने के मुड में नहीं है. पुलिस गिरफ्तार लोगो से गुप्त तरीके से पूछताछ  कर रही है.

Web Title : TWO ARRESTED FROM JHARIA IN NIRAJ SINGH ASSASSINATION