क्या सीसीटीवी खोलेगा कातिलो का राज ?

धनबाद : धनबाद के बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड को लेकर धनबाद पुलिस पूरी तरह रेस है. मंगलवार की शाम सात बजे अपराधियों के द्वारा धनबाद के स्टील गेट में नीरज सिंह और उनके साथ तीन लोगो को अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

वही धनबाद पुलिस इस हत्या कांड को सुलझाने के करीब पहुच आई है. धनबाद के स्टील गेट स्थित हीरो मोटरसाइकिल के शोरूम में पहुच कर पुलिस वहां के सीसीटीवी कैमरे की जाँच कर रही है.

बताया जाता है की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसायकल से इसी रस्ते से भागे थे. सीसीटीवी  फुटेज से उनकी पहचान करने में बहुत सहायता मिल सकती है.

हालांकि अभी तक पुलिस को सीसीटीवी से कुछ खास जानकारी नहीं मिली है लेकिन पुलिस बारिकी से सीसीटीवी की जाँच कर रही है.

Web Title : WILL CCTV REVEAL SLAYER SECRETS