शराब बंदी की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं का जुलुस

धनबाद :  शराब बंदी की मांग को लेकर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धनबाद के बैंक मोड़ से डीआरएम चौक तक जुलुस निकाला.

पार्टी के संयोजक निर्मल कुमार ने मिडिया से बाते करते हुए कहा कि आप पार्टी झारखण्ड में शराब बंदी की मांग बिहार में शराब बंद होने के पहले से कर रही है, इसलिए बिहार की तर्ज पर झारखण्ड में भी शराब की बिक्री पर झारखण्ड सरकार को पाबन्दी लगानी चाहिए.

Web Title : AAP PARTYS MARCH FOR TEMPERANCE