शराब बंदी को लेकर आजुस का धरना

धनबाद : नारी संघर्ष मोर्चा के आन्दोलन के साथ -साथ अब कई राजनैतिक पार्टीयां भी शराब बंदी की मांग लेकर आन्दोलन में कुद पड़ी है. इसी क्रम में आज धनबाद जिला आजसु पार्टी बुद्धजीवी मंच के कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना देकर वर्तमान सरकार से सुबे में अविलम्ब शराब कर बिक्री पर रोक लगाने की मांग की.

मंच के नगर अध्यक्ष पप्पु सिंह ने कहा कि शराब से कई घर तबाह हो रहें है इसलिए झारखंड में शराब बिक्री पर अविलम्ब रोक लगाया जाना जरूरी है.

Web Title : AJSU DHARNA ON ALCOHOL COLLEGIAN