आजसू पार्टी का शराबबंदी पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग

धनबाद : सोमवार को धनबाद के गांधी सेवा सदन में स्वस्थ्य एवं स्वच्छ झारखण्ड निर्माण हेतू आयोजित कार्यक्रम में आजसु पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शराब नही पीने की शपथ ली. बिहार की तर्ज पर झारखण्ड में भी शराब की बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग को लेकर आजसु पार्टी भी आन्दोलन की राह पर है.

आजसु पार्टी अपने चरणबद्ध आन्दोलन के क्रम में रविवार को रणधीर वर्मा चैक पर एक दिवसीय धरना देकर सरकार से शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी. पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटु महतो ने इस शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि शराब से समाज का उत्थान सम्भव नही है.

शराब के सेवन से समाज में अनेक प्रकार की विकृतियां फैलती है .शराब पीने वाला घर का मुखिया अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा नही दे सकता .आज कई घर ऐसे है जो शराब की वजह से बर्बाद हो रही है.

शपथ लेने वाले पार्टी के दजर्नो कार्यकत्ताओ में रतिलाल महतो, संतोष महतो, हीरा लाल महतो, बिरेन्द्र निषाद, विजय कुमार, दीपू पासवान, सुमीता दास, गीता दास, शांति देवी, लक्खी पांडेय, जुना देवी, ममता देवी, अशोक कुमार, कानू दूबे, भोला साव, मोहन महतो आदि उपस्थित थे.

Web Title : AJSU DEMANDS TOTALLY BAN ON LIQUOR IN JHARKHAND