आप पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक

धनबाद : आम आदमी पार्टी की एक बैठक सोमवार को बैंक मोड़ स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में हुई. बैठक में 10 मई को शराब बंदी के मुददे पर धनबाद आ रहे बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के आगमन का कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से समर्थन किया.

बैठक के दौरान वक्ताओ ने कहा कि आम आदमी पार्टी धनबाद जिला ईकाई इसके लिए कृत संकल्पित है. देश के अन्य राज्यो में भी शराब बंदी करने की वकालत करती है. बैठक में राजकुमार सोनी, चांदो बीबी, बबीता देवी, अंजु अग्रवाल, सकिला बानो, किरण देवी, मंजु मुण्डा संजय सिंह, सुनिल महतो आदि उपस्थित हुए.

Web Title : MEETING HELD OF AAP PARTY WORKERS