विस्थापित मुक्ति अभियान का धरना

धनबाद : बस्ताकोला एरिया 9 क्षेत्र के बेड़ाकोलियरी आमटाल, पथराकुल्ही, झरणा, दोबारी, चांदकुईया एवं अन्य गांवो के रैयतो का जमीन को बीसीसीएल के द्वारा बल पूर्वक जबरदस्ती अतिक्रमण कर लिये जाने के खिलाफ विस्थापित मुक्ति अभियान आज रणधीर वर्मा चौक पर धरना देगी. यह जानकारी विस्थापित मुक्ति अभियान के पदाधिकारी शंकर चौधरी ने अपने प्रेस बयान में दी.

 

Web Title : DHARNA OF DISPLACED LIBERATION CAMPAIGN