नौकरी देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

धनबाद : बीसीसीएल द्वारा विस्थापित जमीन के बदले में नौकरी देने की मांग को लेकर शनिवार को विस्थापित मुक्ति अभियान के बैनर तले प्रदर्शन किया. आमटाल, बलियापुर और धनबाद के युवकों ने रणधीर वर्मा चौक पहुंच विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि कानूनन जमीन मालिक की अनुमति के बिना उसकी जमीन का उपयोग कोई भी नहीं कर सकता.

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वत: संज्ञान लेने की मांग की. मौके पर कार्तिक गोराई, मेघनाथ चंद्रा, गोपाल गोराई, सुबल चंद्र गोराई, संजय गोराई, बीपत राय, गोपाल चंद्रा, अरुण चंद्रा, पंचानंद बाउरी, सपन कुमार, रंजीत, फागू रजक आदि मौजूद थे.

Web Title : PROTEST OF DISPLACED LIBERATION CAMPAIGN