नगर आयुक्त ने की एनयूएलएम की समीक्षा

धनबाद : नगरआयुक्त छवि रंजन ने शनिवार को निगम के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(एनयूएलएम) की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों से वर्ष 2013-14 से 2015-16 के बीच बेरोजगारों को दी गई प्रशिक्षण की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

नगर आयुक्त ने एनयूएलएम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह प्रशिक्षित प्राप्त कर चुके युवकों को स्वरोजगार उपलब्ध कराए. ताकि वह अपनी आजीविका खुद चला सके. नगर आयुक्त ने कहा कि एनयूएलएम के तहत अधिक से अधिक बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराए.

Web Title : REVIEW NULM OF MUNICIPAL COMMISSIONER