मेयर ने किया झील का निरीक्षण

धनबाद : शहरीक्षेत्र में बढ़ती जा रही पानी की समस्या को देखते हुए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने शनिवार को तोपचांची झील का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि झील तक पानी पहुंचाने वाली धोलकट्टा नाला टूट गया है जिसकी वजह से झील तक पानी नहीं पहुंच पा रही है. मेयर ने कहा है कि तोपचांची झील के पानी के स्त्रोत धोलकट‌्टा नाला के मरम्मति के लिए जल्द टेंडर निकाला जाएगा.

Web Title : MAYOR INSPECTED THE LAKE