रिज्वाइंडर पिटीशन पर बहस, कोर्ट में हाजिर हुए ढुल्लू

धनबाद : वारंटी राजेश गुप्ता को कस्टडी से छुड़ाने के मामले में दाखिल रिज्वाइंडर पिटीशन पर शनिवार को अदालत में बहस हुई. न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार की अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 30 अप्रैल मुकर्रर की.  पिछली तारीख को आरोपी ढुल्लू महतो की ओर से विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान उठाए हुए सवाल से संबंधित दस्तावेज मंगाने के लिए आवेदन दिया गया था.

वहीं आरोपी बसंत शर्मा की ओर से भी आवेदन दिया गया था, जिसमें 12 मई 2013 की उपस्थिति रजिस्टर मंगाने का अनुरोध किया गया. रिज्वाइंडर पिटीशन पर बहस के दौरान आरोपी ढुल्लू महतो समेत अन्य अदालत में हाजिर थे.

Web Title : ADVOCACY ON REJOINDER PETITION DULLU APPEARED IN COURT