ट्रैफिक थाना खोलने की कवायद शुरू

धनबाद : एसएसपीसुरेंद्र कुमार झा की पहल पर जिले में ट्रैफिक थाना खोलने की कवायद शुरू हो गई है. सरकार ने इसकी पहले ही अधिसूचना जारी कर दी है. लेकिन थाना का अस्तित्व में नहीं होने के कारण विभाग में तैनात अधिकारी और कर्मी को दूसरे थानों पर निर्भर रहना पड़ता है. शनिवार को एसएसपी ने डीएसपी वन अशोक कुमार तिर्की को ट्रैफिक थाना को शुरू करने की जिम्मेवार सौंपी है. डीएसपी को कहा गया है कि वह जितना जल्दी हो सके संसाधन की व्यवस्था कराएं.

Web Title : OPEN TRAFFIC POLICE STATIONS IN PROCESS