एसएसपी ने किया ग्रामीण एसपी कार्यालय का उदघाटण

धनबाद : एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने फीता काटकर ग्रामीण एसपी कार्यालय का उदघाटण किया. मौके पर सिटी एसपी अंशुमन कुमार डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन धनबाद थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे आदि मौजुद थे. एसएसपी कार्यालय कैम्पस में ही ग्रामीण एसपी एचपी जर्नादनन का कार्यालय बनाया गया है. इससे पूर्व यहां महिला थाना संचालित था. वर्तमान में महिला थाना को टैफिक कार्यालय के बगल में कर दिया गया है.

 

Web Title : SSP SURENDRA KUMAR JHA INAUGURATED RURAL SP OFFICE