जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज का उद्घाटन

डुमरी : डुमरी प्रखंड के अंतर्गत मंझलाडीह पंचायत में आज जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज का उद्धघाटन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं राज्यसभा सांसद संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

 शिबू शोरेन ने कहा जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज मॉडल बनाने में जितनी राशि लगेगी दूंगा. वही सांसद श्री कुमार ने जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज को 50 लाख अनुदान देने की घोषणा की.

उन्होंने कहा शराब समाज के विकास का सबसे बड़ा बाधक है. बेटी और बेटों में फर्क न करें.

मौके पर विधायक जगरनाथ महतो, विदेश दा, वकील महतो समेत सैकड़ो झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Web Title : INAUGURATION OF JAGANNATH MAHATO INTER COLLEGE