अनियंत्रित i20 ने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर

धनबाद : बैंक मोड़ में देर रात अनियंत्रित i20 कार गाड़ी संख्या JH10 AL 8383 ने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए वहीं खड़ी कार से जा टकराई.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार काफी तेज रफ्तार से स्टेशन से झरिया जा रही थी, अचानक गाड़ी असंतुलित होकर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से जा टकराई.

मौका देखकर ड्राइवर भाग गया.

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस दल-बल के साथ पहुंच कर कार्रवाई कर रही है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Web Title : UNCONTROLLED INNOVA HIT VEHICLES ON PARKING