राजगंज में सडक हादसा, दो युवको की मौत

राजगंज : बुधवार की देर रात राजगंज थाना क्षेत्र के जरमुनई में हुए सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई है. वही एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. 

मृतकों में एक बरवाअड्डा निवासी रोहित मण्डल (21 वर्ष) था. दूसरा तोपचांची के काडेडीह निवासी गुड्डू मण्डल (22 वर्ष) शामिल है. वही तीसरे घायल युवक की पहचान काडेडीह निवासी दुर्गा मंडल (23 वर्ष) के रूप में हुई है.

घायल युवक का ईलाज पीएमसीएच में चल रहा है. जहाँ चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक एक ही बाइक संख्या जेएच10एजे 5106 में सवार होकर काडेडीह से बरवाअड्डा की ओर जा रहा था.

इसी क्रम में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के कारण घटना घटी. जहां दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उसी बाइक से सवार एक और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की सूचना पर राजगंज पुलिस ने दोनों शवों का जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

Web Title : ROAD ACCIDENT IN RAJGANJ TWO YOUTHS DIE

Post Tags:

Road accident