सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन जख्मी

तेतुलमारी : कतरास के समीप हीरक पथ में सड़क दुघर्टना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है की माटीगढ़ा से कर्मियों को लेकर मिनी बस वेस्टमोदीडीह कोलियरी जा रही थी.

राहुल चौक के पास कतरास की ओर मुड़ने के क्रम में पीछे से एक बाइक भी आ गई. बाइक सवार परितोष असंतुलित होकर गिर गया.

वहीं बस का कुछ हिस्सा नाला में चला गया. बस के चालक व सह चालक भाग निकले. बस में सवार कर्मी व अन्य लोग जान बचाने के क्रम में निकलने लगे.

पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लिया घायलों में कोलकर्मी अनिल खेमराई, राजेंद्र हाड़ी के अलावा कौशल्या देवी, देवमुनी देवी यादव, अंकिता यादव शामिल हैं.

Web Title : HALF A DOZEN WOUNDED IN ROAD ACCIDENT