गोमो में रेल परिचालन को लेकर सेफ्टी की बैठक

गोमो : गोमो सीवाईएम चेम्बर में सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर सेफ्टी बैठक का आयोजन किया गया, बैठक के दौरान मतारी स्टेशन से लेकर दसरा स्टेशन तक के सभी विभाग के इंचार्ज ने भाग लिया.

बैठक में गाड़ी परिचालन के दौरान सुरक्षित ओर सतर्कता के साथ परिचालन के बारे में चर्चा किया गया.

बैठक के दौरान कर्मी अपनी पूरी नींद लें, तनावमुक्त होकर ड्यूटी करें, ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करें सहित कई तरह की चर्चा की गई.

मौके पर सीवाईएम बीसी मंडल, एईएन निशांत चौधरी, बीसी साहा, पीएन पाल, मनीष कुमार, शैलेन्द्र कुमार, बी दुबे, आरके पाल, जेपी सिंह आदि उपस्थित थे.

Web Title : SAFETY MEETING REGARDING RAIL OPERATIONS IN GOMO