अपर मंडल रेल प्रबंधक ने किया मुगमा स्टेशन का निरिक्षण

मुगमा : आसनसोल डिवीजन के अपर मंडल रेल प्रबधक मो. इशाक खान ने मुगमा रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया. निरिक्षण के दौरान रेलवे कर्मचारियो ने पानी की समस्या को बताया.

उन्होंने कहा की रेलवे कर्मचारी के क्वाटर का पानी की समस्या बरकरार है जिस जगह से पानी सप्लाई होती है जिसे चोर बार - बार पाइप काट कर ले भागते है. जिसका स्थाई हल हो. इसी दौरान स्थानीय मनोज दे , विष्टु पालित , संतोष सिंह आदि ने एडीआरएम को कहा की मुगमा स्टेशन में एक्सप्रेस , लोकल ट्रेन आदि का ठहराव होना चाहिए तथा प्लेटफार्म पर कैंटीन की व्यवस्था होनी चाहिए.

इसी बात पर एडीआरएम ने बताया की यंहा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नही हो सकता क्योंकि मुगमा स्टेशन की प्रतिदिन की कमाई 5000 है  और यदि 2 कर्मचारी और दे तो उनकी तनखाह भी नही उठेगा, परन्तु पैसेंजर ट्रेन की जरूरत मुगमा को है. और जो कैंटीन चलाना चाहते है , वे एक आवेदन सिनियर डीआरएम को दे सकते है

Web Title : ADDITIONAL DIVISIONAL RAILWAY MANAGER OF THE INSPECTION STATION BY MUGMA