सिटी एसपी ने किया झरिया थाने का निरिक्षण

लोदना : धनबाद के सिटी एसपी अंशुमान कुमार सोमवार को झरिया थाना का निरीक्षण किया. इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय व पुलिस अधिकारियों से दर्ज केस से संबंधित जानकारी ली.

लंबित मामलों को जल्द निबटाने का निर्देश दिया. महिला हाजत में गंदगी देख इंस्पेक्टर से सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा.

सिटी एसपी ने कहा कि झरिया थाना में नये भवन के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा. मौके पर डीएसपी वीके पांडेय, आरएस उपाध्याय, एजाज अहमद खान, अजरुन चंद्र टुडू, छोटेलाल सिंह, डीएस पाठक, रामाशीष यादव आदि थे.

Web Title : CITY SP INSPECTION STATION BY JHARIA