डिग्री कॉलेज की सेमेस्टर परीक्षा रही शांतिपूर्ण

राजगंज : बुधवार को राजगंज डिग्री कॉलेज में सभी संकायों के प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा नियंत्रक सह प्रभारी प्रचार्य नारायण महतो ने बताया की परीक्षा शांतिपूर्ण रही इसे सफल
बनाने में आर सी महतो, पी कुमार, जीतेन्द्र कुमार, रणजीत सिंह डॉ शेफाली पाण्डेय इत्यादि मौजूद थी.

Web Title : SEMESTER EXAMINATION WERE PEACEFUL OF DEGREE COLLEGE