महिलाओं ने किया एमओ कार्यालय का घेराव

गोविन्दपुर : अमरपुर रतनपुर खड़काबाद, गायडहरा, आदि गांवों के दर्जनों महिलाओं ने बुधबार को एमओ कार्यालय का घेराव किया महिलाओं के आक्रोशित देखकर एमओ कार्यालय के सभी कर्मी भाग खड़े हुए. महिलाऐं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के कारण पुराने कार्ड मे राशन नहीं मिलने के कारण काफी आक्रोश में थे. साथ ही सभी लोगो को नया कार्ड नहीं मिलने, पुराना र्काउ में पीडीएस दुकान राशन नहीं देने तथा किरासन तेल का प्रति कार्ड 4 लीटर से तीन लीटर करने का आरोप लगा रहे थे.

इस बात की शिकायत लेकर उपरोक्त महिलाऐं पिछले तीन दिनों से चक्कर लगा रहे थे और महिलाओं को विरोध को देख कर तीन दिनों के एमओ भी कार्यालय नहीं आ रहे थे. जब वे बुधबार को भी कार्यालय नहीं पहुंचे तो महिलाओं का धैर्य जबाब दे गया और उन्होंने लगभग दो घंटे तक एमओ कार्यालय का घेराव कर नारे बाजी की. इसी बीच जिप सदस्य सुमिता दास , शैबू निशा, आदि ने पहुंचकर मामला शांत कराया.

Web Title : THE MOU OFFICE SIEGE OF WOMEN