गोविंदपुर में महिला की पत्थर से कुचकर हत्या

गोविंदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जियलगढा वास्तुबिहार के पिछे एक अज्ञात महिला को पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी. गुरुवार की शाम अज्ञात महिला के शव पड़े होने की खबर स्थानीय पुलिस को मिली.

पुलिस ने महिला का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गोबर चुनने गयी महिलाओं ने शाम में लाश को देखकर मुखिया सुभाष गिरि को इसकी सुचना दी थी.

महिला का सर पत्थर से कुचला हुआ  था उसके सर के समीप एक पत्थर रखा हुआ था. महिला के दोनों पैर में चप्पल हैं और उसकी एक चूड़ी तक नहीं टूटी थी, मौके पर संघर्ष का कोई निशान नहीं दिख रहा है, न ही महिला के वस्त्र अस्त व्यस्त पाए गए हैं.

माना जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाला काफी शातिर है और वारदात को कुछ और रूप देने की कोशिश कर रहा है. थानेदार शिवपूजन बहेलिया ने पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाने की बात कही है

 

Web Title : GOVINDPUR MURDER OF THE WOMAN CRUSHED STONE