मायुसं ने कुष्ठ आश्रम में मनायी नववर्ष की खुशियां

झरियाः समाजसेवी संस्था मारवाड़ी युवा संगठन की झरिया शाखा ने अपने गठन के तीसरे वर्ष तथा नववर्ष के प्रारंभ की खुशियां कुष्ठ आश्रम में मनायी.

कुष्ठ आश्रम में खान-पान के सामान, कंबल आदि प्रदान कर खुशियां वितरित की

गुरूवार 19 जनवरी को संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण निर्मला कुष्ठ आश्रम पहुंचे.

वहां उन्होंने बच्चों, महिलाओं एवं वृद्धों के बीच नये-पुराने कपड़े, कम्बल, चूड़ा, गुड़, तिलकुट आदि बांटे.

कुष्ठ आश्रम के लोग संगठन के इस पुनीत कार्य से बड़े प्रसन्न दिखे. मायुसं के सदस्यों ने वहां के लोगों के साथ नाश्ता भी किया एवं कुछ खेल भी खेले.

कुल मिलाकर, हास्य-विनोद से भरे माहौल में अपने गठन के तीसरा वर्ष की शुरूआत संगठन ने जरूरतमंदों के साथ की.

 

जनसेवा ही हमारा एकमेव लक्ष्यः

संगठन के अध्यक्ष दिनेश गोयनका एवं सचिव मनीष मिततल ने इस मौके पर बताया कि, “हमारे संगठन का एक ही लक्ष्य है अधिकाधिक जन-सेवा. लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरना ही तो हमारी सफलता है.’’

 ये थे उपस्थितः

संगठन सह-सचिव राहुल मित्तल, कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश शर्मा, पवन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, रवि अग्रवाल, विनय अग्रवाल, सैंकी अग्रवाल आदि. 

 

Web Title : MYS CELEBRATED NEW YEAR IN LEPROSY SHELTER