कार्य विस्तार योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन

धनबाद:- भाजपा जिला समिति की ओर से धनबाद के BCCL सामुदायिक भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पण्डित दिन दयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत आयोजित की गयी जिसमे पार्टी के प्रदेश महामंत्री व राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया.

मौके पर धनबाद सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह उपस्थित थे. अनंत ओझा ने पंडित जी की विचारो और भाजपा के द्वारा देश भर में की जा रही जन कल्याण कारी योजनाओ को आम जनमानस तक पहुँचाने की अपील की.साथ ही प्रश्न प्रहर  में कार्यकर्काताओ की समस्याएं भी सुनी और उसे दूर करने का आश्वासन दिया.

अनन्त ओझा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रत्येक पार्टी कार्यकताओ को 15 दिन का समय सबसे पहले पार्टी के लिए देना है और उसे उन विचारों को गांव देहात तक पहुंचाएँगे.

 

Web Title : CONDUCTING WORKSHOP UNDER WORK EXPANSION SCHEME