बच्ची को जबरन लेकर भागते समय युवक पकडाया

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के ईसीएल मुगमा क्षेत्र के क्वारडीह सेक्शन के पंप हाउस में गुरुवार की रात एक युवक ने पानी भरने आई बच्ची को जबरन उठाकर भागने का प्रयास किया.

हालांकि तभी बच्ची की आवाज सुनने के बाद इस घटना पर स्थानीय लोगो की नजर पड गयी और लोगो ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. क्वारडीह सेक्शन स्थित धौड़ा की एक आठ वर्षीय बच्ची गंगा हेम्ब्रम पंप में पानी भरने गई थी.

तभी एक युवक ने उसे पकड़ा और हाथ पैर बांध दिए और जबरन उठाकर ले जाने लगा. बच्ची ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग दौड़े और युवक को पकड़ कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम पप्पू हुसैन बताया जो जामुड़िया पं बंगाल में रहता है

Web Title : YOUTH FORCIBLY GAVE IT RAN WITH THE BABY