पार्किंग को लेकर स्थानीय लोग औऱ चैम्बर पदाधिकारियो में झड़प

धनबाद. धनबाद थाना अन्तर्गत रांगाटाँड़ होलसेल मार्केट परिसर में स्थानीय लोगो के साथ रांगाटाँड़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारियो के बीच पार्किंग को लेकर जमकर झड़प हो गई.

स्थानीय लोगो के द्वारा कुछ वाहनों के शीशे फोड़ दिए जाने से मामला और भी ज्यादा गरमा गया. बढ़ती नोंक झोंक के बीच पुलिस बुला ली गई.

 पुलिस मौके पर पहुँचकर वाहनों के शीशे तोड़ने के आरोप में दो लोगो को हिरासत में लेकर थाने ले आई.

थाने में जुटे चेम्बर और स्थानीय लोगो के बीच समझौते के बाद हिरासत में लिए गए दोनों युवकों को छोड़ दिया गया.

बताया जा रहा है की रांगाटाँड़ चैम्बर के पदाधिकारियो की बैठक रांगाटाँड़ मार्केट स्थित चैम्बर के कार्यालय में चल रही थी.एक साथ दर्जनों पदाधिकारियो के पहुँचने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

 स्थानीय लोगो ने यह कहकर हंगामा शुरू कर दिया की पार्किंग स्थल की बजाय सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने से रास्ता अवरुद्ध है.

इसी बीच कुछ लोगो ने खड़े वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले. जिससे स्थिति और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गई.

Web Title : ABOUT THE PARKING LOT, THE CHAMBER OFFICERS TAKE CHARGE