पार्किंग को लेकर मॉल कर्मी और स्थानीय लोगो में मारपीट

धनबाद : धनबाद के हीरापुर पार्क मार्केट के पास पार्किंग को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट के बाद वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

घटना के विषय में बताया जाता है एम् मार्ट मॉल में आये दिन पार्किंग को लेकर स्थानीय लोगो और मॉल के कर्मचारियों के बीच बकझक होती रहती है.

स्थानीय लोगो का आरोप है कि मॉल पार्किंग की व्यवस्था नहीं किया है जिसके कारण यहाँ जाम की समस्या होती रहती है. यहाँ बगल में हॉस्पिटल भी है लेकिन जाम के कारण मरीज सही समय में हॉस्पिटल नहीं पहुच पाते है.

वही आज इसी समस्या को लेकर स्थानीय लोग उग्र हो गए और मॉल के कर्मचारी और स्थानीय भीड़ गए. इस मारपीट में कई लोग जख्मी भी हुए है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुची और मामले को शांत करने में जुट गई.

Web Title : MOL WORKERS AND LOCALS ASSAULT ON PARKING