मजदूर दिवस पर पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने किया माल्यार्पण

धनबाद : कोल नगरी के विभिन्न क्षेत्रों में आज विश्व श्रमिक दिवस मनाया गया. विभिन्न मजदूर संगठनों, समाजसेवी तथा राजनीतिक दलों ने मजदूरों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

अंतर्राट्रीय मजदुर दिवस के अवसर पर आज धनबाद के रांगाटाँड़ स्थित श्रमिक  चौक  में मजदूर की प्रतिमा पर सूबे के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने माल्यर्पण किया. इस कार्यकम में कई लोगो ने शिरकत की.

वही मन्नान मल्लिक ने बताया कि  मजदूर दिवस मजदुर लोगों के सम्‍मान में मनाया जाता है.

वही मन्नान मल्लिक ने कहा कि भारत में आज भी मजदूरों को वो सम्मान नहीं मिल पा रहा है जिसके वे हकदार है. धनबाद में भी मजदूरों के हित के लिए कई संगठन बनी हुई है. लेकिन सभी संगठन केवल अपने फायदे के लिए कार्य कर रही जबकि सभी संगठन को मिल कर मजदुर हित के लिए कार्य करना चाहिए

Web Title : FORMER MINISTER MANNAN MALLIK WRAPS ON LABOR DAY