बिजली कामगार यूनियन मनाया मजदूर दिवस

धनबाद : धनबाद में आज जगह जगह मजदूर दिवस मनाया जा  रहा है. वही इसी अवसर पर आज धनबाद के बिजली ऑफिस में भी बिजली कामगार यूनियन के बैनर तले मजदुर दिवस मनाया गया.

कार्यकम की शुरुवात झंडोतोलन कर किया गया. बिजली कामगार यूनियन के राम कृष्णा सिंह ने बताया कि आज सब जगह मजदूरों का शोसन किया जा रहा है.

सबसे ज्यादा बिजली विभाग में शोसन किया जा रहा है यहाँ कई कई घंटे मजदूरों से काम लिया जाता है लेकिन इसके बदले कोई अलग से उन्हें सुविधा नहीं दी जाती है.

कामगार यूनियन लगातार मजदूरों की हित के लिए लड़ाई लड़ रहा है.वही मजदूरों की हित के लिए आगामी पंद्रह मई से राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा.

 

Web Title : LABOR WORKERS UNION CELEBRATED LABOR DAY