Arrested : केबल लूटकांड का आरोपी रंगेहाथों गिरफ्तार

धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र के बीसीसीएल गोदामो में हो रही केबुल चोरी के आरोप में धनसार पुलिस ने केबुल चोरी करते हुए धनसार चांदमारी निवासी सुधीर विश्वकर्मा को केबुल चोरी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

अपराधकर्मी सुधीर को पुलिस ने देर रात धनसार चांदमारी स्थित बीसीसीएल गोदाम के समीप केबुल काटते हुए देखा गया. वही पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वो भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसका पीछा
करते हुए उसे धर दबोचा.

मामले के सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक ने बताया की अपराधकर्मी वर्षो से धनसार क्षेत्र में केबुल चोरी के वारदातो को अंजाम देता रहा है, बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कोई व्यक्ति गोदाम से केबुल काट रहा है.
इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर सुधीर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अब इससे अन्य मामलो में भी पूछताछ कर रही है.

 

Web Title : ACCUSED OF CABLE ROBBERY CASE ARRESTED RED HANDED