भगवान् भाष्कर के जयकारो से गुंजयमान धनबाद

धनबाद : शुक्रवार को सकलद्विपीय ब्राह्मण परिवार मंच के द्वारा कमलोदय भवन में अचला सप्तमी को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाला गया. शोभा यात्रा कंलोदय भवन से होकर पुराना बाजार होते हुए कई क्षेत्रो का भ्रमण करते पूजा स्थल लौटी.

भगवान् भाष्कर के रथ के साथ शोभा यात्रा निकाला गया था इस दौरान पूरा इलाका भगवान् भाष्कर के जय कारो से गुंजयमान होता रहा.

सैकड़ो महिला तथा पुरुषो ने भगवान् भास्कर की पूजा अर्चना की. साकलद्विपीय ब्राहाण परिवार मंच के सभी सदस्य सहित अध्यक्ष बी बी पाठक ने उपस्थित होकर भगवान् भाष्कर की पूजा अर्चना की.

मौके पर सचिव मुरलीधर मिश्रा, कोषाध्यक्ष यसवंत मिश्रा, संतोष कुमार मिश्रा, जीतेस मिश्रा, जयनंदन मिश्रा, बालमुकुंद मिश्रा, शयमनंदन पाठक, बालाजी पाठक, बीरेंद्र पांडेय, जितेश पाठक़, संजय मिश्रा, सिमा पाठक, शुष्मा पाठक, मधु मिश्रा इत्यादि मौजूद थे.

Web Title : VIBRANT WITH GOD BHASKAR DHANBAD