लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर दवा विक्रेता

धनबाद : अपनी लंबित मांगो को लेकर अखिल भारतीय दवा कर्मचारी माहसंघ  ने एफएमआरएआई के आह्वान पर एक हड़ताल पर चले गए.

बिहार झारखण्ड सेल्स रिप्रेजेंटिब्स यूनियन के धनबाद इकाई इस हड़ताल को मुकम्मल मानते हुए धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर रैली निकाल  प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन में पांच सौ से अधिक दवा बिक्रय प्रतिनिधियो ने केंद्र सरकार के जन विरोधी तथा मजदुर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की.

वही बिहार झारखण्ड के सेल्स रिप्रेजेंटिब्स यूनियन के संयुक्त महामंत्री असीम हलधर ने कहा की कल राज्य सभा के अंदर संसद तपन सेन ने हमारे हड़ताल के बारे  चर्चा की और सरकार से लंबित मांग पर अभिलंब कारवाही की जाने की गुहार लगाया है.

साथ ही उन्होंने कहा की वर्षो से गुहार लगाने के बाद भी अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा की दवा मूल्य बृद्धि पर सरकार को लगाम लगाना चाहिए और मानगो की अनदेखी पर उग्र आन्दोलन किया जायेगा

Web Title : PENDING ON STRIKE OVER DEMANDS CHEMISTS