आईएसएम में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

धनबाद : धनबाद के आईएसएम में आज से दो दिवसीय फोटो मेला की शुरुवात की गई. जिसमे कई फोटोग्राफरों ने अपनी फोटो को प्रदर्शित किया. 50 फोटोग्राफरों ने कुल 260 फोटो को प्रदर्शनी लगाईं जिसमे कई युवा फोटोग्राफर भी शामिल थे.

आईएसएम के कई छात्र छात्राओ ने भी अपनी फोटो को प्रदर्शनी में लगाया था. आयोजक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया की उनका सपना था की एक मंच पर कई फोटोग्राफरों  और उनकी प्रतिभा सबके सामने रखी जाए इसी थीम को लेकर इसका आयोजन किया गया.

दो दिवसीय इस कार्यकम सबसे खास बात यह रही की कई कामकाजी महिला और छात्राये भी इस प्रदर्शनी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है.

प्रदर्शनी में कई सीनियर फोटोग्राफरों की फोटो भी इंस्पिरेशन के रूप में लगाईं गई है. ताकि नए फोटोग्राफरों को कुछ सिखने को मिले. वही इस प्रदर्शनी में पुरलिया ,दुर्गापुर और जमशेदपुर से आये फोटोग्राफरों ने भी हिस्सा लिया

Web Title : PHOTO EXHIBITION AT ISM