समाधान के बच्चों ने लिया अज्ञानता मिटाने का संकल्प

धनबाद : सरस्वती पुजा की अंतिम दिन माँ की विदाई के एक घंटे पहले समाजसेवी अशोक ठाकुर जी के तरफ़ से समाधान के 400 बच्चो के लिये प्रसाद के रुप में खींचडी के महाभोग का आयोजन किया गया.

खास बात आज ये रही की सभी छोटे नन्हें बच्चों ने माँ शारदे की प्रतिमा के सामने शिक्षित होने और आपपास के समाज को शिक्षित करने की शपथ ली ताकि समाज से अज्ञानता मिटाया जा सके.

इस खीचडी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चो में नैतिकता ,एकता ,सामाजिकता के गुण भरना था. शपथ लेने में डूगु, अनामिका, कौशल, राजा, भोला, अभिषेक, श्रेया, कोमल, मम्पी कुंदन, सोनू इत्यादि शामिल थे.                                                         

Web Title : SAMADHAN TO REMOVE CHILDREN FROM THE IGNORANCE RESOLUTION